झुंझुनूताजा खबर

सोशल वर्कर राजदूत बनकर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी – विप्लव न्यौला

आमजन तक जन कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए शिविर का हुआ आयोजन

झुंझुनू, जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक, महिला अधिकारिता, समाज कल्याण एवं कौशल विकास तथा श्रम कल्याण विभाग द्वारा आज रविवार को जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने कहा कि राज्य सरकार की अनेक फ्लैगशीप योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों में ऋण देने का प्रावधान हैं, जिसके तहत बेरोजगार युवकों को अनेक योजनाओं के तहत ऋण दिया जाता हैं, अधिकतर छोटे व्यापार करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों के पास पैसे नहीं होने एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण वे व्यापार नहीं कर पाते हैं। उन्होंने शिविर में आएं शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रा के ऐसे छात्रा-छात्राओं का चयन कर उनकी सूची बनाएं, जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हो और उन्होंने पैसे के अभाव के कारण पढ़ाई छोड़ दी हों, इन सभी को विभाग की योजनाओं के तहत शिक्षा पर ऋण एवं किसी अन्य तरह से पढ़ाई करवाने का कार्य किया जाएगा, न्यौला ने कहा कि मौहल्लों में महिलाओं को समूंह के माध्यम से घरों में पापड़, मंगोड़ी, किराणा की दुकान, टेलरिंग का कार्य एवं अन्य छोटे व्यापार करने के लिए समूहं के माध्यम से ऋ़ण दिए जाने तथा इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन योजना के तह दिए जाने वाले ऋण एवं उसकी पात्राता के बारे में जानकारी दी। शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश खान ने झुंझुनूं शहर के अनेक स्थानों से आएं वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यक्रर्ताओं एवं सोशल वर्करों से कहा कि अल्पसंखयक समुदाय के लोगों तक इन विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक करने तथा उन्हें राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं के तहत बेरोजगार युवकों को व्यापार शुरू करने के लिए ऋण के बारे में बताने के लिए राजदूत होकर कार्य करें, उन्होंने अल्पसंख्य विभाग की अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मौहल्ले के पात्रा व्यक्तियों का चयन कर उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाने का कार्य करें, उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मौहल्लों वाईज विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके दस्तावेज तैयार कर उन्हें रोजगार दिलवाने के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए युवकों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। इस दौरान शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नरेश बारोठिया ने समाज कल्याण विभाग की पालनहार योजना, वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजनों को पेंशन दने एवं श्रमिक की लड़की की शादी पर सहायता राशि देने के साथ ही विभाग की अनेक फ्लैगशीप योजनाओं के बारे में जानकारी दी, बारोठिया ने कहा कि अपने क्षेत्रा की विकलांग एवं पालनहार को अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जानकारी देंवे, इसके साथ ही उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दस्तावेजों को दुरूस्त करवाने तथा विभाग के छात्रावासों एवं स्कूलों में निःशुल्क करवाई जा रही पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। शिविर में जिला श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए राजकोष पोर्टल शुरू किया जिस पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उसकी सक्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकें, उन्होंने विभाग की प्रसुती सहायता योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रधानमंत्राी श्रमिक मानधन योजना के साथ ही श्रमिकों को लैबर कोर्ट के तहत उनकी समस्याओं के निपटारे के बारे में अनेक जरूरी जानकारी दी। इस दौरान शिविर में आएं व्यक्तियों ने संबंधित विभाग की योजनाओं को समझकर अनेक सवाल एवं जानकारी ली। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए बनाई गई पुस्तक का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व नगर पालिका चैयरमेन तैयब अली ने कहा कि हर व्यक्ति अपने क्षेत्रा में रह रहे जरूरतमंद एवं पात्रा व्यक्तियों का चयन कर उनकी सूची तैयार कर विभाग को देंवे ताकि उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा सकें। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी असलम खान, ईम्तियाज भाटी,यूनूस रंगरेज सहित अनेक व्यक्तियों ने शिविर में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button