चुरूताजा खबर

ऋण योजना में साक्षात्कार 21 व 22 मार्च को

चूरू, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से 21 मार्च एवं 22 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नम्बर 49 में दिव्यांगजन वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जन जाति वर्ग, सफाईकर्मी वर्ग एवं अन्य पिछडा वर्ग की राष्ट्रीय ऋण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्व प्राप्त ऑन लाईन आवेदनों में से पात्र आवेदकों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। अनुजा निगम परियोजना प्रबन्धक अरविंद ओला ने बताया कि 21 मार्च को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक अनुसूचित जाति वर्ग तथा 22 मार्च को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक अनुसूचित जनजाति वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन वर्ग एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि संबंधित आशार्थी को अपने साथ ऑन लाईन किए गए आवेदन प्रपत्र का प्रिंट आउट, जाति प्रमाण पत्र, जनआधार कार्ड प्रति, आधार कार्ड प्रति, राशनकार्ड प्रति, मूल निवास प्रमाण पत्र, स्वयं के खाते से जारी चैक बुक (चैक 20) एवं आय प्रमाण पत्र (लागू होने पर) इत्यादि लेकर आना होगा।

Related Articles

Back to top button