झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित उच्च माध्यमिक विज्ञान व वाणिज्य वर्ग परीक्षा परिणाम में उच्च माध्यमिक परीक्षा में विज्ञान वर्ग के प्रतिभाशाली व मेधावी विद्यार्थियों में विशेष डारा पुत्र विकास डारा व यश जांगिड़ पुत्र धनेश कुमार ने 98.00 प्रतिशत, देवेश सैनी पुत्र रतन सिंह ने 94.80 प्रतिशत, नितिन लोयल पुत्र सुमित कुमार ने 94.40 प्रतिशत, यशस्वी चौधरी पुत्री सुभाष चौधरी ने 92.80 प्रतिशत, हिमानी पुत्री सुरेन्द्र कुमार ने 92.20 प्रतिशत, साहिना बानो पुत्री मकसूद अली ने 92.00 प्रतिशत, नीतू पुत्री रणवीर सिंह ने 91.40 प्रतिशत, उज्ज्वल पुत्री हरि सिंह ने 91.20 प्रतिशत, मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद आरिफ ने 90.00 प्रतिशत, मनीषा कंवर पुत्री पन्ने सिंह ने 90.00 प्रतिशत व वाणिज्य वर्ग परीक्षा परिणाम में यशस्वी पुत्री रमेश सिंघानिया ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर संस्था में विजय उत्सव आयोजित किया गया।
टॉपर्स विद्यार्थियों को माल्यापर्ण कर मिठाई खिलाकर, अभिभावकों का शिक्षक टीम द्वारा रंग लगाकर स्वागत किया व डी.जे. पर सभी ने जमकर डांस कर खुशी मनाई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार, संस्था तथा देश का नाम रोशन करने की नसीहत दी। टॉपर्स विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था एवं माता-पिता को दिया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि दोनों छात्र 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झुन्झुनूं शहर टॉपर रहे है तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया व सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़, अभिभावकगण में शारदा देवी, विनित डारा, विद्याधर जांगिड़, रतन सिंह, मन्जू देवी, संतोष देवी, मकसूद अली, रणवीर सिंह, पन्ने सिंह, रूखसाना, मोहम्मद आरिफ, सुरेन्द्र सिंह एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।