ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

1108 दीपक जलाकर भगवान श्रीराम की महाआरती उतारी

सीताराम जी मंदिर में

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के सीताराम जी मंदिर में कल सोमवार शाम को हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा 1108 दीपक जलाकर महाआरती उतारी गई जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया। मुस्लिम समुदाय के नसरुद्दीन खाँ ने बताया कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल से स्वीकार करते हैं और देश में अमन चैन के साथ साथ भाईचारा कायम रखने की दुआ करते हैं। इसी दौरान ब्राह्मण महासभा समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि आज कस्बे में कस्बेवासियों द्वारा सीताराम जी मंदिर में छोटी दीवाली मनाई गई जिसमें कस्बे वासियों ने हर्षोल्लास के साथ दीपदान कर भगवान श्रीराम की महाआरती की। इससे पूर्व हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा एक दूसरे को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अयोध्या फैसले पर बधाइयां दी गई और पहले की तरह ही होली, दीपावली, ईद आदि धार्मिक त्योहार मिलकर मनाने की शपथ ली। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा, नसरुद्दीन खाँ, हरिप्रसाद बलौदा, अशफाक खान, फखरुद्दीन अगवान, ज्ञानचंद बधालका, विजय परसाका, अनिल शर्मा, जितेंद्र तिवाड़ी, मनोज जांगिड़, पूर्व शिक्षा अधिकारी घनश्याम सरोज, चंद्रशेखर सैनी, दिलीप झाला, राजेश मीणा, अखिलेश भातरा, विष्णु गंगावत, दिनेश भातरा, मुकेश कुमावत, दिनेश कुमावत, उपेंद्र पारीक, ठेकेदार हंसराज कुमावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button