चुरूताजा खबर

एडीबी मिशन ने आरयूआईडीपी कार्य स्थलों का किया दौरा

सरदारशहर में चल रहे विभिन्न आधारभूत विकास कार्य स्थलों का

चूरू, एडीबी मिशन टीम ने शुक्रवार को एशियन विकास बैंक वित्त पोषित राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत सरदारशहर में चल रहे विभिन्न आधारभूत विकास कार्य स्थलों का जायजा लिया। टीम में शामिल आला अधिकारियों ने अभी तक की प्रगति की समीक्षा की और समूचे निर्माण कायोर्ं की प्रगति को संतोषजनक बताया। दिल्ली से आये मिशन लीडर भावेश कुमार, नीलेश कुमार एवं प्रदीप कुमार पाण्डे ने मल जल शोधन संयंत्र, पीएचईडी कैम्पस में नया हैडवर्कस तथा रोड रेस्टोरेशन की साईट का अवलोकन किया। टीम ने निर्माण कार्य के दौरान खोदी गयी सड़कों की वर्तमान स्थिति और अभी हुये सीमेंट और डामर रोड कार्य की जानकारी ली। इस दौरान टीम सदस्यों ने स्थानीय अधिकारियों को इन कायोर्ं के और बेहतर तरीके से करने के सुझाव भी साझा किये। विजिट के दौरान सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता यूनिट द्वारा श्री आदर्श क्रियेटिव स्कूल, बीकानेर रोड में जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पानी बचाने पर अपने भाव चित्रकला शीट पर उकेरे। इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एडीबी टीम द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। एडीबी टीम विजिट के दौरान आरयूआईडीपी जयपुर से आये एस.एस. खेडिया ने मिशन को सहयोग किया। इस दौरान परियोजना के अधीक्षण अभियंता के. के. अग्रवाल ने कार्यस्थलों पर तकनीकी जानकारी से अवगत करवाया तथा भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की अग्रवाल ने टीम सदस्यों को स्कोप ऑफ वर्क की जानकारी के साथ ही अभी तक की प्रगति एवं जल्दी ही इस परियोजना के लाभ आमजन को प्राप्त होने पर भी चर्चा की। विजिट में प्रोजेक्ट के एक्स ई एन महेश कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, सीएपीपी कोर यूनिट जयपुर से आये के.के. शर्मा, जेण्डर एक्सपर्ट चिरंजी लाल चंदेल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button