Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), विशेष

Video News – दुबई में शेख लोगो ने भी की श्याम कीर्तन में शिरकत

दुबई में हुए श्याम कीर्तन में गूंजा … कीर्तन की है रात आज बाबा थान्ह आणो ह

श्याम कीर्तन में दुबई के शेख लोगो का श्याम दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्याम बाबा के भजन अब विदेशो में भी गूंजने लगे है। दुबई में हुए श्याम कीर्तन में गूंजा … कीर्तन की है रात आज बाबा थान्ह आणो ह। दांता कस्बे के दुबई प्रवासी सी ए सुनिल खेतान ने बताया की दुबई में श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री श्याम रंगरसिया परिवार दुबई द्वारा आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम प्रताप सिंह चौहान- अध्यक्ष श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के सान्निध्य में हुआ। गायक उमा लहरीं जयपुर सहित भारत से आये हुवे अनेक प्रसिद्ध गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। श्याम कीर्तन में राजस्थानी प्रवासी सहित भारतीय सनातन धर्म संस्कृति से जुड़े करीब दो हजार लोग मौजूद रहे। वही श्याम कीर्तन में दुबई के शेख लोग भी शामिल हुए जिनका श्याम दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। दांतारामगढ़ से लिखा सिंह सैनी की रिपोर्ट