झुंझुनूताजा खबर

लॉक डाउन के दूसरे चरण की शत-प्रतिशत हो पालना

जिला कलक्टर उमर दीन खान ने जिलेवासियों से की अपील

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिस तरह से उन्होंने प्रथम चरण के लॉक डाउन की शत-प्रतिशत पालना की गई है उसी प्रकार दूसरे चरण के लॉक डाउन की भी शत-प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में जारी एडवायजरी की पालना करें। उन्होंने कहा है कि अधिक से अधिक समय लोग अपने घरों में ही रहे, अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें और जब घर से बाहर निकले तो मास्क, गल्बस तथा सैनेट्राईजर का उपयोग करें। जहां भी जाएं वहां पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि वे बच्चों का विशेषकर ध्यान रखें और उन्हें किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकलने दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर में पॉजिटिव माहौल्ल में ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखें।

Related Articles

Back to top button