झुंझुनूताजा खबरवीडियोहादसा

Video News – घूमने आए युवक की कुंड में डूबने से हुई मौत

उदयपुरवाटी क्षेत्र के छापोली कदम कुंड में डूबने से खाटू श्याम जी के युवक की हुई मौत

मृतक मोहित का ननिहाल छापोली में, मदनी मंडा पंचायत समिति दातारामगढ़ जिला सीकर के रहने वाले है

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली के पहाड़ियों में स्थित कदम कुंड में घूमने आए युवक की नहाते समय कुंड में डूबने से मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर रामदेव सिंह ने बताया कि कल देर शाम छापोली कदम कुंड में युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। अन्य दो साथियों ने अपने ननिहाल छापोली में सूचना दी, तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान उदयपुरवाटी पुलिस को सूचना की गई। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर रामदेव सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। मृतक युवक मोहित कुमार पुत्र बाबूलाल मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी मदनी मंडा खाटू श्यामजी को बाहर निकाल कर उदयपुरवाटी अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने युवक मोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रशासन ने युवक के शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी घर में रखवा दिया। जिसका पोस्टमार्टम आज सुबह परिजनों से पंचनामा करवा कर मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक मोहित का ननिहाल भी छापोली बताया जा रहा है। इसलिए मौके पर ननिहाल के लोग भी पहुंच गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहित ढ़ेबाना ने 2014 में डॉक्टर भी बन गया था। कुछ दिन सर्विस करने के बाद मृतक मोहित ने एमबीबीएस किया। इसके बाद कुछ दिन डॉक्टर सर्विस कर हाल ही में एमबीबीएस पूर्ण की थी। जो एक-दो दिन बाद ज्वाइन करने वाला था। आपको बता दें कि मृतक रोहित ने बी. आर. अंबेडकर स्कूल बगड़ी से 10वीं पास की थी। इसके पश्चात बी. आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेलासी से 12वीं उत्तीर्ण की थी। पिता बाबूलाल ढ़ेबाना प्राथमिक सर्विस करते हैं। माता मुकेश देवी ग्रहणी है इसकी एक बहन ग्राम पंचायत कुदन में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है इनका निवास स्थान मदनी मंडा पंचायत समिति दातारामगढ़ जिला सीकर के रहने वाले है।

Related Articles

Back to top button