खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

कृषि विभाग ने कृषकों को पुरूस्कृत करने के लिए मांगे आवेदन, 31 अगस्त अंतिम तिथि

पंचायत समिति, जिला और राज्य स्तर पर किसान होंगे सम्मानित

झुंझुनूं कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अन्तर्गत कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों का राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर चयन कर पुरस्कृत किए जाएगें। राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तरीय प्रत्येक पुरस्कार के लिए कृषक को क्रमशरू 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार रूपये सम्मान स्वरूप तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए जिले की 11 पंचायत समितियों में से प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 5 गतिविधियों- कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक खेती और नवाचारी खेती, में से प्रत्येक गतिविधि के लिए 1-1 कृषक यानी कुल 5 कृषकों का चयन किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) को जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा। राज्य स्तर के पुरस्कार के लिए जिला स्तर पर प्रथम स्तर के चयनित सर्वश्रेष्ठ कृषकों में से प्रत्येक गतिविधि के लिए 2-2 कृषकों का चयन किया जाएगा। इस प्रकार राज्य स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 (कुल 10) उत्कृष्ठ कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार कर पुरस्कृत किया जाएगा। इससे न केवल किसानों में गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादन करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी बल्कि किसान हाइटेक व नवाचारी खेती करने को भी प्रेरित होंगे। जिन कृषकों को वर्ष 2009-10 से 2021-22 तक की अवधि में आत्मा योजनान्तर्गत पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है, वह कृषक वर्ष 2022-23 के पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होगा। पुरस्कार के लिए कृषक अपना आवेदन सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) झुन्झुनूं या चिड़ावा या सहायक निदेशक, उद्यान, झुन्झुनूं या स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक को प्रस्तुत कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए कृषक स्वयं अथवा निर्वाचित जन प्रतिनिधि या संस्था या विभाग यदि किसी कृषक को इस सम्मान के योग्य समझते है, तो वह कृषक का नाम, कार्य विवरण एवं अन्य जानकारियां देते हुए 31 अगस्त तक उप निदेशक, कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा, के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button