चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ ने 12 अधिकारियों की टीम बनाकर 35 संस्थानो का करवाया औचक निरीक्षण

पीएचसी डूंडलोद और चूड़ी अजीतगढ़ में बायोमेडिकल वेस्ट की व्यवस्था सही नही मिली

झुंझुनू, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं की स्थिति जानने के लिए एक दिवसीय विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने औचक निरीक्षण के लिए स्वयं सहित डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ भंवर लाल, डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) डॉ छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह को फील्ड में भेजकर सभी बीसीएमओ द्वारा किये जा रहे निरीक्षण को क्रॉस चेक करवाया। औचक निरीक्षण में कोई भी कार्मिक अनुपस्थित नही मिला। बायोमेडिकल वेस्ट, साफ सफाई की व्यवस्था सही पाई गई। निरीक्षण में दवाओं की उपलब्धता जांचों की स्थिति सही पाई गई। निरीक्षण में पीएचसी डूंडलोद और चूड़ी अजीतगढ़ में बायोमेडिकल वेस्ट की व्यवस्था सही नही मिली। स्टॉफ ड्रेस में भी नही मिला, जिसके लिए लताड़ लगाई गई। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि औचक निरीक्षण लगातार किये जायेंगे अनुपस्थित मिलने वाले और कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button