ताजा खबरपरेशानीसीकर

रेलवे अण्डरपास में भरे पानी में फसी बस

यातायात बाधित होने के कारण लगा जाम

पाटन, निकटतम डाबला गांव में अंडरपास में आने वाली बस रोज फंसती नजर आ रही है। बारिश की वजह से इस अंडरपास में पानी निकलने की जगह नहीं है, पानी भर जाता है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है। यातायात बाधित होने के कारण कई घंटो तक जाम लग जाता है। वहीं रविवार को भी एक बस इस अण्डरपास में फंस गयी। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस सिंघाना से जयपुर जा रही थी। जिसमें कुछ प्रतियोगिता एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे। गौरतलब है कि यही बस शनिवार प्रात: भी इसी डाबला अंडरपास में फंस गई थी जिसे ट्रैक्टर व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया था रविवार फिर वहीं बस दोबारा फंस गई। लोगों का कहना है की अभी तक अंडरपास का पानी बाहर नहीं निकाला गया जिसका खामियाजा सवारियों को समय खराब करके भुगतना पड़ा। जानकारी अनुसार बस में सवार करीब 40 सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बस को एक ट्रैक्टर से निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दूसरा ट्रैक्टर जोड़ा गया तथा करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला जा सका । बस में सवार यात्रियों का कहना है हमें जयपुर जाने में काफी देर हो गई तथा कुछ छात्र-छात्राएं जयपुर एग्जाम देने जा रही थे वह तय समय में जयपुर नहीं पहुंच पाएं।

Related Articles

Back to top button