ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

परवान चढऩे लगा खाटूश्यामजी का मेला, हर ओर भक्तों का रैला

खाटूश्यामजी मेला 2022

खाटूश्यामजी, [प्रदीप सैनी ] खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम बढऩे लगा है। मुख्य मेले की नजदीकी के साथ ही मेले में देशभर से श्याम भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। जो वाहन तो कोई पैदल या पेट पलायन करता हुआ बाबा के दर पहुंच रहा है। खाटूश्यामजी की हर गली व कोना अब श्याम भक्तों से अटने लगा है। शुक्रवार को भी बाबा श्याम के भक्तों का रैला मेले में हर ओर नजर आ रहा है। जो बाबा श्याम की एक झलक की ललक लिए खाटूनगरी पहुंचे हैं। वहीं, अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा श्याम भी दिन रात सज्ज हैं। जो अपने अद्भुद श्रृंगार व सौंदर्य की झलक से ही श्रद्धालुओं की हर थकान व पीड़ा को दूर कर रहे हैं।

रिझा रहे रंगीले भक्त

लखदातारी में भक्त भी रंग रंगीले नजर आ रहे हैं। रंग तो कोई गुलाल उड़ाते हुए श्याम बाबा के दर पहुंच रहे हैं। जिन पर भक्ति की मस्ती का खुमार सिर चढ़कर बोलता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। अपने सरकार को रिझाने के लिए श्रद्धालु बाबा को लड्डू, पेड़े, पंचमेवे और चूरमे का भोग लगा रहे है।

अलग अलग राज्यों से आ रहे हैं भक्त

श्याम दिवाने श्याम सरकार के दर्शनों के लिये समस्त भारत के अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे है। खाटूश्यामजी में मानों पूरे भारत वर्ष की संस्कृति का समावेश हो चुका है। भारी तादाद में बसों व निजी वाहनों से श्याम भक्त परिवार सहित खाटूधाम में पहुंच रहे है। जिनके सामान को रिक्शा व रेहडिय़ों वाले धर्मशाला तक पहुंचा रहे है।

बाबा के दर होली खेलकर करेंगे प्रस्थान

रींगस से खाटूधाम तक पदयात्रियों व पेटपलनिया वालों की लम्बी लाइन लगी हुई है। वहीं श्याम स्वरूपों की झांकियों का भी दौर शुरू हो गया है। जिसके आगे श्याम भजनों पर झूमते- गाते भक्त श्याम दरबार में पहुंचकर मत्था टेककर सुख वैभव का आशीर्वाद ले रहे हैं। अधिकतर श्याम भक्त कोलकाता, मुम्बई,दिल्ली, हरियाणा,पंजाब सहित अनेक राज्यों से है। इनमें से बहुत से श्रद्धालु धुलण्डी तक रूककर बाबा श्याम संग होली खेलकर ही लौटेंगे।

Related Articles

Back to top button