ताजा खबरराजनीतिसीकर

जेजेपी से अलका शर्मा का नामांकन हुआ निरस्त

पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं होने से हुआ खारिज

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेगी चुनाव

लक्ष्मणगढ़ में 12 प्रत्याशी मैदान में 9 को नाम वापसी

कांग्रेस से डोटासरा, भाजपा से महरिया,माकपा से ढाका, आरएलपी से बगडिया, बसपा से महेश व 7 निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन जांच के पायें सही

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान लक्ष्मणगढ़ से एक नामांकन पत्र खारिज हो गया है। लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जो जांच के बाद एक नामांकन निरस्त हो गया जबकि 12 प्रत्याशियों के नामांकन जांच में सही पायें गए।

लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा से सुभाष महरिया, माकपा से बिजेंद्र ढाका, आरएलपी से विजयपाल बगडिया,बसपा से महेश, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अलका शर्मा, अजयपाल, पोखरमल जांगिड़, गोविंद राम शेषमा, सुभाष, आरिफ खान, नवरंग चौधरी के नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाए गए जबकि अलका शर्मा की ओर से जेजेपी से दाखिल किया गया नामांकन सिंबल नहीं होने के कारण खारिज कर दिया गया। 9 नवंबर को नाम वापसी है । उसके बाद चुनाव की तस्वीर उभर कर सामने आयेंगी।

Related Articles

Back to top button