झुंझुनूताजा खबर

दो माह बीत गई कब पापा घर आएंगे

बच्चो ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना जल्द ही हमारे पापा को घर बुलवाले

उदयपुरवाटी[कैलाश बबेरवाल] देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के कारण कई लोग अन्य प्रदेशों में फंसे हैं उनको सरकार उनके घरों तक पहुंचाने का अथक प्रयास कर रही है। ऐसे में उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के नेवरी निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा व चंवरा निवासी पवन कुमार शर्मा 18 मार्च को अपने घर से शादी में शिरकत करने के लिए आसाम निकले थे। उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि लॉक डाउन के कारण आसाम में ही फंस जाएंगे। हालांकि सरकार प्रवासियों को लाने का हर संभव प्रयास कर रही है। नेवरी निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा के घर पर जब हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता ने उनके दो छोटे बच्चे देवांशु व स्वीटी से पूछा तो बच्चे अपने पापा के लिए हाथ जोड़कर कहा कि सरकार हमारे पापा को अब तो राजस्थान बुलवालो क्योंकि उनको वहां करीब 2 महीने हो चुके हैं। नेवरी के ये दोनों छोटे बच्चे अपने पापा की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं। सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द ही उनके पापा उनके बीच हो सुरेंद्र शर्मा के साथ चवरा निवासी पवन कुमार शर्मा भी उनके साथ ही आसाम गए थे। इन दोनों बच्चों ने बताया कि अब हम ज्यादा दिनों तक हमारे पापा के बिना नहीं रह सकते। सरकार से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जल्द ही हमारे पापा को घर बुलवाले। हमारी सरकार से यही प्रार्थना है।

Related Articles

Back to top button