
झुंझुनूं. वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर में विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ विधानसभा में सर्वाधिक 6 करोड़ 20 लाख रूपए की सड़कों की सौगात दी है। इसके अलावा बुहाना को नगरपालिका का दर्जा दिया गया है। जल्द ही बुहाना ग्राम पंचायत की जगह अब नगरपालिका का गठन होगा। मुख्यमंत्री ने जिन सात सड़कों की घोषणा आज सदन में की है। उनमें बलौदा से उरीका ढाई किलोमीटर सड़क एक करोड़, डूमोली खुर्द से सिंधियाला बालाजी मंदिर वाया पॉवर हाउस सीसी सड़क एक किलोमीटर 80 लाख रूपए, डेडा चाहरों की ढाणी से चिमा वाला बास सड़क डेढ किलोमीटर 60 लाख रूपए, नानवास से हरियाणा बॉर्डर को जोड़ने के लिए सड़क चार किलोमीटर 1.60 करोड़ रूपए, जोड़िया से सिलारपुरी तक सड़क ढाई किलोमीटर 1 करोड़, पन्नेसिंहपुरा से भुडनपुरा तक सड़क डेढ किलोमीटर 60 लाख रूपए तथा बुहाना से धोलेड़ा आश्रम तक सड़क डेढ किलोमीटर 60 लाख रूपए की घोषणा की गई है।