झुंझुनूताजा खबर

मंडावा में पुलिस ने जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन

मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] आमजन को पुलिस से जोडने ,सहयोग लेने के लिए शुरु किए गए जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत शनिवार को बिसाऊ रोङ स्थित मुफीदे आम पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडावा थानाधिकारी राकेशकुमार मीणा थे । मीणा ने लोगो से अपराघ रोकने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि साईबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा है । जिसे रोकने में लोगो की अपनी भूमिका निभानी चाहिए । सौशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाले पोस्ट को फारवर्ड नहीं करे । ऐसे लोगो के बारे में पुलिस को जानकारी दे । उन्होंने कहा कि एटीएम का प्रयोग करते समय सावधानी रखे । इसके साथ ही यातायात नियमो की पालना करे । उपस्थित लोगो ने यातायात को लेकर अपने सुझाव भी दिया । जिस पर थानाघिकारी मीणा ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जन सहभागिता कार्यक्रम में पुलिस की ओर से कानून व ट्रेफिक नियमो की जानकारी तथा पुलिस की कार्यशैली के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी फारूक जमाल खत्री ने की । इस अवसर पर मुम्बई प्रवासी अब्दुल वाहिद खत्री, पार्षद मो० इकबाल, आमीन छोटू मौम, अब्दुला चौहाण, उस्मान भाई, बनवारीलाल बालाण, सतपाल कुलहरि, हाजी फारूक भाटी, मास्टर फारूक व फेज मोहम्मद शेख सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button