चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बीडीके अस्पताल में 240 बेड का अतिरिक्त अस्पताल एवं जीएनएम कालेज की स्वीकृति

झुंझुनूं, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में मेडिकल कॉलेज हेतु 240 बेड के अस्पताल की स्वीकृति मिली है तथा बीडीके अस्पताल में पूर्व में 300 बेड की स्वीकृत होकर संचालित है। 80.50 करोड़ की लागत से 240 बेड का अस्पताल बनने के बाद बीडीके अस्पताल 540 बेड का हो जायेगा। अस्पताल में 50 बेड का एमसीएच विंग विस्तार का निर्माण किया जा चूका है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से संलग्न नर्सिंग महाविद्यालय खुलने से चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा शिक्षा मिल सकेंगी।तथा झुंझुनूं के विद्यार्थियों को मेडिकल एवं नर्सिंग अध्ययन हेतु अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।तथा रोगीयों को मेडिकल कॉलेज स्तर की सुविधाएं मिल सकेगी। डॉ बाजिया ने कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन से कैंसर रोगीयों की कैम्प लगाकर स्क्रीनिंग की जा सकेंगी तथा जिले में विभिन्न अस्पतालों में बेड बढ़ोतरी से बीडीके अस्पताल झुंझुनूं का सामान्य बिमारियों हेतु भार में कमी आएगी तथा बीडीके अस्पताल में टर्शियरी लेवर की आईसीयू केयर मिल सकेगी।

अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार ने बताया कि 2004 के बाद राजकिय सेवा जाॅईन करने वाले चिकित्सकों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने की घोषणा से चिकित्सकों का राजकिय सेवा की और रूझान बढ़ेगा।तथा आमजन को निशुल्क दवा/जांच आदि की सेवाएं और बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेगी । अरिसदा महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका, उपाध्यक्ष डॉ जुगलाल बुडानिया, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ अनिल लांबा, डॉ जगदेव, डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ संदीप पचार आदि ने ओल्ड पेंशन योजना लागू करने पर प्रसन्नता जाहिर की।

Related Articles

Back to top button