ताजा खबरसीकर

भाजपा की वर्चुअल मीटिंग का हुआ आयोजन

चीन में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] भारतीय जनता पार्टी के श्रीमाधोपुर शहर मण्डल, देहात मण्डल एवं भारणी मूंडरू मण्डल की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग के विधानसभा प्रभारी दुर्गा सिंह खर्रा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से वर्चुअल मीटिंग में पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा और पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने चीन में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा के तीनों मंडलो के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश मे मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती से पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के खिलाफ दृढ़ता से मुकाबला कर रहा है, हमे चीन की आर्थिक कमर को तोड़ने के लिए ज़्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामानों का उपयोग करना होगा जिससे भारत की लोगों को भी रोजगार मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मीटिंग में बोलते हुए पूर्व विधायक खर्रा ने यहां बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि दो देशों के बीच आपने एमओयू के बारे में सुना होगा,लेकिन दो राजनैतिक दलों के बीच में नहीं सुना होगा, ये एमओयू कांग्रेस और चायनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के बीच हुआ।उन्होंने कहा कि शी जिनपिंग जब अपनी पार्टी के महासचिव थे उस समय यह एमओयू हुआ। इस एमओयू को साइन करने के दौरान तत्कालीन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी मौजूद थे। साथ में उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। खर्रा ने आगे कहा कि एमओयू में साफ-साफ लिखा है कि यह पार्टी-टू-पार्टी है, यह एमओयू नेहरू गांधी परिवार के साथ है आखिर इस एमओयू में ऐसा क्या है कि गांधी परिवार भारत के विरोध और चीन के पक्ष में नजर आता है। मीटिंग में पुर्व उप प्रधान बनवारी लाल यादव, शहर अध्यक्ष कमल जैन, नरेन्द्र बिजारनियां, जुगल चौधरी सत्यनारायण खांडल, विमला झरवाल, रोशन बिजारणियां, दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button