कोरोना वैश्विक महामारी के चलते निजी स्कूलों के बिगड़े हालात के लिए
सूरजगढ़, आज निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक के समस्त सदस्यों की सुबह 11:00 बजे सूरजगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ब्लॉक अध्यक्ष सत्यवीर सिंह धतरवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। जितने भी राजस्थान के जिला निजी शिक्षण संघ बने हुए हैं सभी ने मिलकर निजी स्कूलों के सामने आ रही विसंगतियों को दूर कराने के लिए सरकार व बोर्ड पर दबाव बनाया इसका सुखद परिणाम यह रहा कि कुछ एक बिंदुओं को छोड़कर प्राइवेट स्कूलों के साथ में हो रहे भेदभाव को दूर किया जा सका। स्कूलों के सफल संचालन के लिए संगठन का मजबूत होना अति आवश्यक है। बैठक के प्रारंभ में ब्लॉक अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को इस्तीफा देते हुए कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में नई कार्यकारिणी बनाने हेतु प्रस्ताव लिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र जांगिड़ का नाम उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तावित किया गया जिसको सर्व सहमति से पारित कर दिया गया। नव मनोनीत ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ को दो दिवस में कार्यकारिणी का गठन कर जिला अध्यक्ष को सूचना देने के निर्देश दिए गए। बैठक मे कोरोना वैश्विक महामारी के चलते निजी स्कूलों के बिगड़े हालात क्यों पर भी चर्चा की गई। आरटीई से मिलने वाली राशि में बार-बार हो रही कटौती, वाहन शुल्क, फीस स्ट्रकचर, वार्षिक कलेण्डर, त्रैमासिक बैठक आदि बिन्दुओं पर मन्थन हुआ। बैठक में राजेश जांगिड, सुरेश खेदड़, ओमप्रकाश सैनी, बिशन पाल सिंह शेखावत, रामनिवास डूडी , सुरेंद्र सिंह शेखावत, सूबेदार सुबे सिंह ,राजेंद्र सिंह शेखावत ,राजेंद्र सिंह चौधरी ,लोकेंद्र सिंह, राजेंद्र लवानिया, अनिल अग्रवाल ,संदीप शर्मा ,अजय कुमार ,संदीप शर्मा ,राजेंद्र सोंकरिया, चिरंजी लाल जांगिड़, नवीन कुमार आदि संचालक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मनजीत सिहं तंवर ने किया।