चुरूताजा खबर

राजस्थान दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने निकाली जनजागरूकता रैली

प्रशिक्षणार्थियों ने किया योगाभ्यास, ली स्वच्छता की शपथ

चूरू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर भालेरी रोड़ स्थित स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र में अनुसूचित जाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला संगठन आयुक्त स्काउट महिपाल सिंह तँवर ने बताया कि गुरुवार सवेरे 6 बजे से सभी प्रशिक्षणार्थियों को योग और प्राणायाम का अभ्यास के साथ शिविर के द्वितीय दिवस का आगाज हुआ। शिविर में 42 स्काउट, 23 गाइड, एवं 5 स्टाफ सहित कुल 70 सदस्य भाग ले रहे है।

उन्होंने बताया कि इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संचालक दलीप सिंह, जीवराज सिंह, अमर सिंह, अशोक कुमार मीणा, राधेश्याम सैनी आदि सहित दक्ष प्रशिक्षक स्काउट के विभिन्न कौशल पायोनियरिंग, फस्र्ट एड, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धान्त आदि विषयों पर प्रशिक्षण दे रहे है। साथ ही स्काउट को अपने क्षेत्र में समाज सेवा व सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिये तैयार किया जा रहा हैै।

उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत सवेरे 7 बजे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्काउट कार्यालय से नेचर पार्क तक स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर जन साधारण को स्वच्छता का संदेश दिया एवं श्रमदान किया। इस अवसर पर सभी सहभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button