चुरूताजा खबर

सादुलपुर से चूरू रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य की वित्तीय स्वीकृति मिली – सांसद राहुल कस्वां

क्षेत्र के लिये केन्द्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात

सादुलपुर, रेलवे क्षेत्र से जुडी एक बड़ी खुशखबरी चूरू जिले के लोगों को मिली है। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि सादुलपुर से चूरू रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। सादुलपुर व चूरू के मध्य 57.82 किमी. लम्बाई के रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य हेतु 468.64 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी हुई है। दोहरीकरण योजना के तहत्त सादुलपुर, डोकवा, हड़ियाल, दुधवा खारा, सिरसला, आसलू, चूरू स्टेशन कवर होंगे।

सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि रेलवे की दृष्टि से क्षेत्र में काफी अहम कार्य हुए हैं और इसी रूप में अब प्रयास है कि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को अत्याधुनिक किया जाये, ताकि जरूरत के मुताबिक ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर आमजन को लाभान्वित किया जा सके। बढ़ते ट्रैफिक के कारण हम इस ओर प्रयासरत थे कि हमारे क्षेत्र के ट्रैक का दोहरीकरण जल्द से जल्द हो। ट्रैक दोहरीकरण कार्य होने आवागमन का समय बचेगा और कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। साथ ही ट्रांसपोटेशन में आसानी रहेगी। इसके अलावा ट्रेनों को भी सिग्नल के इंतजार में आउटर या फिर स्टेशनों पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

सांसद ने कहा कि ट्रेक दोहरीकरण कार्य के पहले चरण में चूरू से रतनगढ़ तक के ट्रेक का निर्माण कार्य करीब 422 कोड़ रू. की लागत से द्रुत गति से हो रहा है, जिसको मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। संसदीय क्षेत्र के पांच स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजनान्तर्गत निर्माण कार्य चल रहे हैं। छोटे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधार्थ प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने जैसे कार्य जारी हैं। कुछ नई ट्रेनों पर हमारा विशेष फोकस है और कोशिश है कि अतिशीघ्र उनका संचालन करवाकर आमजन को लाभ दिलाया जा सके।

Related Articles

Back to top button