झुंझुनूताजा खबर

सुरजगढ विधायक श्रवण कुमार को मिला आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] विधानसभा आम चुनाव 2018 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के साथ ही झुंझुनू जिले में 6 अक्टूबर से ही धारा 144 भी लागू है किंतु इसका असर अब भी राजनीतिक दलों पर नहीं हुआ है। हाल ही में घरडाना खुर्द में हुई किसान सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आचार संहिता के उल्लंघन की घटना प्रदर्शित हुई है। जिसमें सुरजगढ विधायक श्रवण कुमार ने मंच पर एक व्यक्ति से रुपए लेकर अपनी जेब में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम बुहाना राधिका देवी ने बताया कि सोशल मीडिया, न्यूजपेपर एवं वीडियो सर्विलांस टीम के द्वारा ऐसा प्रसंज्ञान में आया है कि घरडाना खुर्द में आयोजित सभा में आयोजक बहादुर सिंह ने किसान सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति ली थी किंतु इस सभा को राजनीतिक मंच का रूप दे दिया गया। सभा मे किसी पार्टी विशेष का प्रचार होने से सभा का संपूर्ण खर्च पार्टी के खाते में नियमानुसार डाले जाने का प्रावधान है, राधिका देवी ने यह भी बताया कि वीएसटी दल के अनुसार सभा में 30-35 सवारों द्वारा मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई एवं डीजे साउंड भी बजाया गया है जबकि धारा 144 के प्रावधानों के अनुसार तथा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में 10 से अधिक वाहन बिना अनुमति के संगठित होकर रैली नहीं निकाल सकते हैं। इसी प्रकार डीजे साउंड का भी बिना अनुज्ञप्ति के बजवाना भी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने आयोजक बहादुर सिंह एवं सूरजगढ विधायक श्रवण कुमार को आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत नोटिस देते हुए उनके द्वारा किए गए उल्लंघन के कारणों का स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया है और साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि स्पष्टीकरण न देने की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग को लिख दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button