झुंझुनूताजा खबरशख्सियतशिक्षा

श्री गोगराज बगड़िया स्कूल प्राचार्य विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन में सह वक्ता के रूप में आमंत्रित

जीवेम समूह द्वारा संचालित बगड़ के प्रतिष्ठित संस्थान श्री हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन एवं निरन्तर नवाचार पूर्ण नेतृत्व को रेखांकित करते हुए 12 वीं वर्ल्ड एडुकेशन सम्मिट में सह वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है । यह विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन 2018, 09- 10 अगस्त को लीला एम्बिएंशन कन्वेंशन होटल, नई दिल्ली में आयोजित होगा। जिसमें जीवेम समूह की सभी स्कूलों के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा के वर्तमान स्वरूप में “अध्यापक विद्यार्थियों के लिए एक रोलमॉडल व मेंटर की भूमिका कैसे निभा सकता है एवं क्लासरूम कल्चर ” विषय पर अपना समीक्षात्मक उद्बोधन देंगें। गौरतलब है कि अशोक कुमार पिछले सात वर्षों से शिक्षा नगरी बगड़ के प्रतिष्ठित संस्थान गोगराज बगड़िया स्कूल में प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं। निरन्तर शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने पर उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बगड़ की किसी संस्था से वैश्विक शिक्षा सम्मेलन में प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है । यह सब विद्यालय द्वारा किए गए कठिन परिश्रम एवं अभिभावकों व शुभेच्छा जनों के सम्मिलित प्रयासों से ही अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जीवेम समूह चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, समस्त कर्मचारियों, अभिभावकों व बगड़ वासियों ने कुमार को बधाई प्रेषित की

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button