इस्लामपुर के निकटवर्ती मुरौत गांव में एक स्वाइन फ्लू का मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाई और पहले पूरे गांव में सभी घरों का सर्वे करवाया। संदिग्धों के सैम्पल लिये गए टेमीफ्लू की टेबलेट वितरित की और स्वाइन फ्लू रोधी काढा पिलाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया ने बताया कि अब पीएचसी के क्षेत्र में आने वाली दर्जन भर निजी एवं सरकारी स्कूलों में पीएचसी की टीम ने पहुचकर साढ़े तीन हजार के अधिक बच्चों के बीच पहुंच कर स्वाइन फ्लू रोकथाम व बचाव के उपाय बताएं। ताकि बच्चे घरों में जाकर ओरो को भी जागरूक कर सके स्वाइन फ्लू से बचाव की जानकारी दे सके।