अपराधताजा खबरसीकर

सीकर जिले में अपराधियों के हौसलें बुलंद

जिले में अपराधियों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की कुछ दिन पहले फतेहपुर में कांस्टेबल और शहर कोतवाल की हत्या करने वाले बदमाशों के साथियों ने अब आबकारी टीम हमला कर दिया और आबकारी विभाग की गाडी तोड़ दी। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को अठवास गांव में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी जिस पर आबकारी टीम इंस्पेक्टर आशुतोष बगडिय़ा के नेतृत्व में दबिश देने गई थी। टीम को सूचना मिली थी कि यहां गांव में हार्डकोर बदमाश अनिल उर्फ फौजी और उसका साथी भंवर लाल अवैध शराब बेच रहे हैं। आबकारी टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। इसी दौरान इन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और उन लोगों ने आते ही दोनों को आबकारी टीम से छुड़ा लिया और इसके बाद इन सब ने मिलकर आबकारी टीम पर हमला कर दिया और गाड़ी तोड़ दी। आबकारी टीम ने फोन कर अपनी दूसरी गाड़ी को बुलाया जो गांव के बाहर ही खड़ी थी और इसके बाद आबकारी के अधिकारी जान बचाकर वहां से भागे इसके बाद देर रात फतेहपुर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button