ताजा खबरसीकर

पुण्यतिथि पर सैनी को सर्वसमाज ने दी श्रद्धांजलि

धर्म जागरण समिति को किया सम्मानित

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] घाटवा कस्बे में धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी ‘श्री सुवालाल सैनी स्मृति संस्थान’ द्वारा घाटवा के पूर्व उपसरपंच और समाजसेवी सुवालाल सैनी की पंचम पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि सभा व संगीतमय सुन्दरकाण्ड के सामूहिक पठन का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सुवालाल सैनी ग्राम पंचायत घाटवा के पूर्व उपसरपंच व समाजसेवी एवं केन्द्र सरकार के डाकविभाग में पोस्टमास्टर के पद पर सेवा दी थी। इनकी स्मृति में संस्था की स्थापना इनके पुत्रो द्वारा की गई। संस्थान संचालक राजेन्द्र प्रसाद सैनी ने बताया कि सोमवार को उनके पिता स्व. श्री सुवालाल सैनी की स्मृति में सैनी भवन पर सायं 815 बजे संस्था ने श्रद्धांजलि सभा और रात्रि 9 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन करवाया। संस्था के सदस्यों व उपस्थित गणमान्य जनों ने स्व. सैनी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संस्था ने ग्राम में गौ सेवार्थ और धार्मिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान के लिये धर्म जागरण समिति घाटवा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर धर्म जागरण समिति के संरक्षक रमेश पारीक एडवोकेट ने संबोधन में स्व सैनी के शालीन, मिलनसार व्यक्तित्व और उनके द्वारा किये गये पुण्य कर्मों को याद करते हुए स्मृति संस्थान को उनके पदचिन्हों पर चलते हुये नेक कार्यो के लिये धन्यवाद दिया। राजेन्द्र प्रसाद ने धर्म जागरण समिति के कार्यकर्ताओं व सभा में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा साथ ही समिति के कार्यकर्ताओं के लिए सांस्कृतिक जागरण मंच पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किए जाने की भी बात कही। कार्यक्रम का संचालन धर्म जागरण समिति के सुरेश कटारिया ने किया। घाटवा सांस्कृतिक जागरण मंच, धर्म जागरण समिति तथा सुन्दरकाण्ड मण्डली के सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा भक्तिमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर कई गणमान्य लोग व कार्यकर्ता मौजूद थें।

▪️ ये रहें मौजूद ―

सोमवार शाम श्रद्धांजलि सभा व सुन्दरकाण्ड पाठ में उपस्थित लोगों में उपप्रधान मोहनलाल कुमावत, सरपंच पूरणमल कुमावत, उपसरपंच सुरेन्द्र सिंह शेखावत, घाटवा कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष संदीप मिश्रा, दिनेश चौमाल, अनिल चौमाल, चन्द्राराम, माल सिंह शेखावत, नारायण लाल कुमावत, रामेश्वर सिंह बड़गुर्जर, भंवर सिंह बड़गुर्जर, सांस्कृतिक जागरण मंच के संरक्षक रमेश पारीक एडवोकेट, धर्म जागरण समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह शेखावत, साजा मंच के प्रभारी सुरेश कटारिया, घाटवा सैनी समाज विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल सिंगोदिया, नरेंद्र सिंह, विमल शर्मा, भगवान सिंगोदिया, रामनिवास सैनी, मूलचन्द सैनी, पं. मदनलाल शर्मा, प्रदीप यादव, गोपाल सिंह शेखावत, सुरेंद्र शेखावत, विशाल सिंह शेखावत, बच्चन सिंह शेखावत, लिपिक सुरेश सैनी, रामलाल सैनी, पिन्टू सोनी, सुभाष सोनी, अमित पुरोहित, गजेन्द्र सिंह, नीरज शर्मा, मुकेश कुमावत, गोपाल सैन, रामजीवन जांगिड़, सोहन लाल सैनी, राजू सैनी, प्रकाश सैनी, विनोद सैनी, राधेश्याम सैनी, इन्द्र सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीराम कुमावत, सुरेन्द्र कुमावत, भरत सिंह शेखावत एवं पवन शर्मा सहित सर्वसमाज से अनके ग्रमीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button