चुरूताजा खबर

प्राचीन श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा

शोभा यात्रा को देखने उमड़ी बाजारों में लोगों की भीड़

महिला बैंडवादकों की प्रस्तुतियों ने मोहा लोगों का मन

यात्रा में हैरतअंगेज कारनामे देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध

श्रीतालवाले बालाजी मंदिर प्रांगण से निकाली गई यात्रा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] प्राचीन श्याम मंदिर के 57वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार की शाम शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व शुक्रवार की रात श्रीतालवाले बालाजी मंदिर में कृष्णानंद महाराज के सानिध्य में महेश प्रजापत ने निशान पूजन किया गया तथा श्रीश्याम संकीर्त्तन का आयोजन हुआ, जिसमें कई गायक कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी। शनिवार की शाम 451 निशानों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो श्रीतालवाले बालाजी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में महाराष्ट्र के नासिक की महिला कलाकारों के बैंड की प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोह लिया। रथ में सवार श्याम बाबा की झांकी के साथ-साथ शोभायात्रा में भगवान शंकर एवं बालाजी महाराज की सजीव झांकियों पर कलाकारों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए अपनी प्रस्तुतियां दी। दौरान स्काउट मास्टर नरेंद्र स्वामी के नेतृत्व में स्काउटर ने भी अपनी सेवाएं दी। शोभायात्रा को देखने बाजारों में लोगों की भीड़ रही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, मंदिर पुजारी प्रदीप धर्ड़, धर्मप्रकाश धर्ड़, मोहम्मद अनवर कुरैशी, गिरधारीलाल बाजोरिया, रामरतन प्रजापत, जयकुमार शर्मा, महेंद्र इंदौरिया, मनोज जोशी, गजेंद्र धर्ड़ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button