ताजा खबरसीकर

लियो क्लब सीकर ने नवाचार के साथ मनाया हिंदी दिवस

पर्यावरण को बचाने का एक संदेश भी दिया

सीकर, आज सोमवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में लियो क्लब सीकर द्वारा डॉ० सरोज भास्कर प्राचार्या (सरदार पटेल पी०जी० कॉलेज, लोसल) जो कि हिंदी की सुप्रसिद्ध व्याख्याता है को एक पौधा भेंट देकर सम्मानित किया। उनको सम्मानित कर लियो क्लब सीकर ने अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति सम्मान व्यक्त किया तथा इसके साथ-साथ पर्यावरण को बचाने का एक संदेश भी दिया। कार्यक्रम संयोजक लियो सुनीता चौधरी ने बताया, कि 14 सितंबर 1949 को भारत देश में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया था। इसी के उपलक्ष्य में हर 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, ताकि हम हिंदी भाषा का विकास कर सके, प्रचार-प्रसार कर सके। क्लब अध्यक्ष लियो अखिलेश कौशिक ने बताया कि वे अगले 3 दिनों तक इस श्रृंखला को चालू रखेंगे और हिंदी भाषा से जुड़े हुए एवं हिंदी भाषा के विकास में योगदान देने वाले कवियों,प्राचार्यो एवं प्रोफेसर्स को सम्मानित करके उनके प्रति क्लब की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। साथ ही क्लब हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए युवा वर्ग में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित करेगा,ताकि हिंदी का विकास किया जा सके। सम्मान कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लियो विकास कुमावत,लियो नीरज अग्रवाल,लियो पूजा चौधरी,लियो दीपेश गुप्ता,लियो बृज किशोर कुमावत आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button