चुरूताजा खबरशिक्षा

राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय चूरू में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित

चूरू, चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय मैं प्रवेश के लिए अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि वर्तमान में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय जयपुर रोड स्थित डीटीओ ऑफिस के सामने संचालित किया जा रहा है जिसमें सरकार की ओर से पढ़ने रहने खाने पहनने सहित समस्त प्रकार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है, राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय चूरू में सञ 2023-24 में कक्षा 6 से 9 तक के बालकों के प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है | राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय चूरू में कक्षा-6 में कुल 40 सीटें, कक्षा-7 में 17 सीटें, कक्षा-8 में 25 सीटें तथा कक्षा-9 में कुल 34 सीटें हैं| राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय चूरू की प्रमुख विशेषताएं योग्य प्रशिक्षित राजकीय अध्यापको द्वारा शिक्षण कार्य, नि:शुल्क पौष्टिक भोजन, आवास एवं आवश्यकता का सामान यूनिफार्म, शिक्षण सामग्री, स्टाइपेंड राशि, नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षण, छाञवृति, खेल मैदान, शिक्षानुकूल वातावरण इत्यादि | प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साईट फोटो, गत कक्षा की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (स्वयं, माता, पिता) जन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी) इत्यादि चाहिए |राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय चूरू में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र माइनॉरिटी राजस्थान वेबसाइट से डाउनलोड कर या कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू से प्राप्त किए जा सकते हैं आवेदन कार्यालय की ईमेल आईडी पर भेजे जा सकते हैं या डाक या व्यक्तिगत रूप से भी जमा कराए जा सकते है, प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू मोहम्मद नियाज खान 9413542965, जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनखड़ 9019132172 तथा राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय चूरू के प्रधानाध्यापक इमरान बी. खान मो. नं. 8769114786 पर सम्पर्क किया जा सकता है |

Related Articles

Back to top button