झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

डाइट झुंझुनू एवं पीरामल फाउंडेशन द्वारा होगी टीचर लर्निंग लैब कार्यक्रम की शुरुआत

झुंझुनू, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान झुन्झुनू एवं पीरामल फाउंडेशन द्वारा 21वीं सदी के स्कूल के लिए “रूपांतरण” ( टीचर लर्निंग लैब) कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी । जिसके अन्तर्गत ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने टीचर लर्निंग लैब की देखरेख के लिए समर्पित एक क्रियान्वयन समिति का गठन किया है। यह समिति शिक्षक शिक्षा जैसे अनिवार्य घटक के समन्वय और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसमें भविष्य की शिक्षा और शैक्षिक परिदृश्य में होने वाले सकारात्मक बदलाव के लिए शिक्षक पेशेवर विकास और शैक्षिक परिणामों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी ।
समिति में शैक्षिक प्राधिगिकी विभाग की प्रभागाध्यक्ष डा राजबाला ढाका, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कपूरिया, संजय सोमरा, सरिता कुमारी , मनोज मुण्ड व्याख्याता, डा नवीन ढाका, प्रधानाध्यापक, शिक्षक प्रशिक्षक चंद्रभान और राजेश झाझाड़िया और पीरामल फाउंडेशन को शामिल किया गया है ।
समिति जिले के लगभग 10000 शिक्षकों के लिए आने वाले महीने में विशेषज्ञों की मदद से शिक्षा में निरंतर सुधार और नवाचार की संस्कृति को अपनाने के लिए अनेकों स्थानीय उत्पाद की उपलब्धता के लिए वातावरण निर्माण के लिए कार्य करेगी जहाँ प्रत्येक शिक्षक निरंतर शिक्षण के साथ ख़ुद को आने वाली चुनौतियों में लिये तैयार करेगा ।

भविष्य की शिक्षा और नवाचार को ग्रहण करने के लिए विषय विशेषज्ञों का सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण ही शिक्षकों को आने वाली वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद करेगें । टीचर लर्निंग लैब रूपी कार्यक्रम जैसी पहल से हमारे शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को विद्यालय में आसानी से लागू कर पाएँगे ।

  • अमिलाल मुण्ड, ज़िला शिक्षा अधिकारी एवम् प्राचार्य डाइट

21वीं सदी के स्कूल के लिए शिक्षक शिक्षा में एक आदर्श बदलाव के लिए “रूपांतरण” ( टीचर लर्निंग लैब) कार्यक्रम के माध्यम से ज़िला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान शिक्षक पेशेवर विकास और शिक्षक शिक्षा के एक अग्रणी माडल के रूप में झुंझुनू को एक मॉडल जिला बनाने की और प्रयासरत है ।

Related Articles

Back to top button