झुंझुनूताजा खबरराजनीति

नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति की बैठक लोयल में संपन्न

20 अप्रैल की बजाय दो मई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन पङाव

खेतङी, आज नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी की बैठक आज संघर्ष समिति अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आंदोलन के आगे की रुपरेखा बनाई गई। बैठक को अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कामरेड रविंद्र पायल, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, फतेह सिंह बङाऊ, महेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत लोयल, जितेंद्र सिंह सरपंच बङाऊ, बहादुर मल सरपंच ग्राम पंचायत मानोता जाटान, राजकुमार ढाका पूर्व जिला पार्षद, कुंभाराम पूर्व सरपंच लोयल, हवासिंह बगङिया पूर्व सरपंच बङाऊ, अमर सिंह पूर्व सरपंच मानोता जाटान,कामरेड रोतास काजला,सुबेदार शीशराम काजला,बलबीर, दोदराम, सुरेंद्र काजला,पुरण सिंह, ठेकेदार होशियार सिंह,कामरेड होशियार सिंह, बृजलाल ढाका,रामनारायण ढाका, सभाचंद ढाका मास्टर, गुलझारी खान पी टी आई,मनोज कुमावत,राजेंद्र महरिया, सुरेश भांडोलिया जसरापुर, सुमेर सिंह काजला, हंसराम मास्टर, हरी सिंह गण्डास व अजीत यादव ने संबोधित किया। बैठक में 81 सदस्यीय संघर्ष समिति में से 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया ।

बैठक में निर्णय लिया कि 20 अप्रैल को बङा सावा होने की वजह से 20 अप्रैल की बजाय झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रस्तावित प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन पङाव 2 मर्ई को होगा । नीमकाथाना में शामिल तहसील खेतङी की उतर पश्चिमी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विरोध में क्षेत्रीय जनजागरण अभियान के तहत सभी ग्रामों में जन सभाओं का आयोजन करके हर ग्राम स्तर पर संघर्ष समितियों का गठन करके 2 मई को झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रस्तावित प्रदर्शन में बङे स्तर पर जन सहभागिता की जावेगी । संघर्ष समिति की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास के नेतृत्व में सिघ्र राजस्व मंत्री से मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button