झुंझुनूताजा खबर

न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी 24 जुलाई से झुंझुनू और मंडावा के दो दिवसीय दौरे पर

गत दिनों झुंझुनू में प्राचीन हवेली गिराने और हेरिटेज को खत्म करने के प्रकरण में तथ्यात्मक रिपोर्ट लेंगे

न्यायालय के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत नरहड़ में स्थित दरगाह में भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत करेंगे निरीक्षण

गत दिनों झुंझुनू में प्राचीन हवेली गिराने और हेरिटेज को खत्म करने के प्रकरण में तथ्यात्मक रिपोर्ट लेंगे

झुंझुनू, लोक एवं स्थाई अनवरत न्यायालय द्वारा नगर परिषद झुंझुनू एवं नगर पालिका मंडावा और नवलगढ़ में नियुक्त न्याय मित्र तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार एनएसएससी के सदस्य केके गुप्ता आगामी 24 और 25 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गुप्ता नगर परिषद झुंझुनू एवं नगर पालिका मंडावा का दौरा करके स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों तथा गत निरीक्षण में दिए गए दिशा-निर्देशों के पालना रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त जिले के नरहड़ कस्बे में स्थित एक मस्जिद का माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार निरीक्षण करेंगे।

न्याय मित्र गुप्ता द्वारा गत दिनों झुंझुनू नगर में गिराई गई एक प्राचीन हवेली और हेरिटेज को पहुंचाए गए नुकसान के प्रकरण में भी निकाय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। नगर परिषद झुंझुनू में घर-घर कचरा नियमित संग्रहण कार्य 60 प्रतिशत घरो से कचरा उठाया जाने का कार्य, जगह-जगह कचरों के ढेर है – काफी सुधार हुआ कही-कही कुछ गन्दगी है, जगह-जगह नालियाँ एवं सड़को का मरम्मत कार्य, सडको पर घूम रहे आवारा जानवरों को गौशाला में छोड़ने का कार्य, कचरा यार्ड की सफाई का कार्य, वर्षा ऋतु नजदीक है पुराने बावड़ी, कुएं, तालाबों की सफाई का कार्य, वृक्षा रोपण पर विशेष ध्यान दिया जावे 12 फीट के वृक्ष शहर में कम से कम 5000 वृक्ष लगाये जाने का कार्य, सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओ को गौशाला में छुड़वाने का कार्य, दीवारों पर सर्किट हाउस, कलेक्ट्री , नगर परिषद् पर बनी स्वच्छता की पेंटिंग को पुनः करवाए जाने का कार्य, सडको पर पड़े पत्थर, मिट्टी, गिट्टी को तत्काल हटवाया जाने तथा वार्डो में साईडो में लगी झाडियों की सफाई करवाये जाने का कार्य, डिवाईडरो में लगी घास/हरियाली को व्यवस्थित करवाये जाने का कार्य, हर दुकान पर कचरा पात्र होना निश्चित कार्य, शहर में खाली पड़े प्लोटो की सफाई करवाये उन पर निर्माण करने के लिए बाध्य करे अन्यथा उचित पेनाल्टी व सीज करने की कार्यवाही का कार्य, सार्वजनिक टोयलेटो की दिन में चार बार सफाई एवं उन पर सार्वजनिक “शौचालय एवं मूत्रालय” लिखवाये जाने का कार्य, सरकारी एवं गैर सरकारी दीवारों पर लगे विज्ञापनों को हटवाकर उन पर उचित कार्यवाही सम्पादित करने का कार्य, पुरानी हवेलियों को संरक्षित करने, पिछले दिनों भू-माफियाओं द्वारा प्राचीन हवेलियों को ध्वस्त किए जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही किए जाना, कचरे में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाये जाने का कार्य, लारी एवं दूकानदार द्वारा फेला रहे कचरे पर दण्डनात्मक कार्यवाही सम्पादित करने के कार्यों और इस संबंध में उचित दस्तावेजों का भी सघन निरीक्षण किया जाएगा।

वही, नगर पालिका क्षेत्र मंडावा में नालियों एवं सड़को की मरम्मत कार्यो का निरिक्षण, पुरानी हवेलियों को सुरक्षित रखने हेतु किये गए कार्यो का निरिक्षण, नगर में घूम रहे जानवरों को गौशाला में छुड़वाने के कार्यो का निरिक्षण, वर्षा ऋतू नजदीक है पुराने बावड़ी,कुएं, तालाबों की सफाई सुनिश्चित की जावें, वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जावे 12 फीट के वृक्ष शहर में कम से कम 5000 वृक्ष लगाये जाने के का निरिक्षण, सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओ को गौशाला में छुड़वाने का कार्य, सडको पर पड़े पत्थर, मिट्टी, गिट्टी को तथा वार्डो में साईडो में लगी झाडियों की सफाई करवाये जाने के कार्य, हर दुकान पर कचरा पात्र होना, शहर में खाली पड़े प्लोटो की सफाई करवाने उन पर निर्माण करने के लिए बाध्य करे अन्यथा उचित पेनाल्टी व सीज करने की कार्यवाही करने के कार्य, सार्वजनिक टोयलेटो की दिन में चार बार सफाई एवं उन पर सार्वजनिक “शौचालय एवं मूत्रालय” लिखवाये जाने का कार्य और लारी एवं दूकानदार द्वारा फेला रहे कचरे पर दण्डनात्मक कार्यवाही सम्पादित करने का कार्य और इस संदर्भ में उचित दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

इसी क्रम में न्याय मित्र केके गुप्ता द्वारा न्यायालय के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत नरहड़ में स्थित दरगाह का भी निरीक्षण किया जाएगा। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू को पत्र में अवगत कराते हुए न्याय मित्र गुप्ता ने बताया कि, स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत / जिला एवं सेशन न्यायालय, झुंझुनू (राज.) द्वारा निर्देशित किया गया हैं कि नरहड़ में स्थित दरगाह का निरीक्षण कर कार्ययोजना एवं उसके क्रियान्वयन हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करनी हैं। इस सम्पूर्ण प्रकरण हेतु मौके का मुआवना जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, श्रधालुओं का आने जाने, पानी, हवा, खाना, अतिक्रमण , मिलावटी मिठाई, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली ट्रांसफार्मर, गन्दा पानी, अवैध कब्ज़ा, साफ सफाई सम्बन्धित कार्यो पर निर्णय किया जाना हैं। मेरे द्वारा दिनांक 24 जुलाई को निरिक्षण कर उसके सन्दर्भ में रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय को दी जायेगीं। अतः सम्बंधित अधिकारी आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति चिड़ावा उपखंड अधिकारी कार्यालय में सायं 4 बजे देवे।

Related Articles

Back to top button