झुंझुनूताजा खबर

कृषि उपज मण्डी में खुदरा बिक्री पर लगा प्रतिबंध

कोविड 19 की रोकथाम के लिए

झुंझुनू, कोविड 19 के संक्रमण को रोके जाने व मंडी के काम काज को सुचारू रूप से चलाने के संबंध में आज मंगलवार को कृषि उपज मण्डी समिति झुंझुनू की बैठक आयोजित की गई। कृषि उपज मण्डी समिति झुंझुनू के सचिव महेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि मडी में किसी भी प्रकार की फल और सब्जी की खुदरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोई भी व्यक्ति खुदरा खरीद के लिए मण्डी प्रांगण में नहीं आये। सभी व्यापारी अपनी दुकान पर आने वाले व्यक्तियों से सामाजिक दुरी बनाये रखेगें एवं दुकान के सामने व्यक्तियों के खडे होने के लिए एक-एक मीटर की दुरी पर स्थान चिन्हिकरण करें। प्रत्येक दुकान पर केवल मालिक, एक मुन्नीम एवं दो पलदार ही रहेंगे। इसके अतिरिक्त अनावश्यक भीड नहीं हो इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखें। मण्डी प्रांगण में प्रवेश से पूर्व हाथ धोये या प्रवेश द्वार पर हाथों को सेनेटाईजेशन कर ही मण्डी प्रागंण में प्रवेश करें। सचिव ने बताया कि किसानों की फसल क्रय करने के लिए कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों एवं मण्डी क्षेत्र के व्यापारियों को सीधी खरीद के अनुज्ञापत्र जारी किये गये है। वहां पर कृषक सामाजिक दूरी बनातें हुए एवं मास्क लगाकर अपना माल विक्रय कर सकते हैं तथा व्यापारी भी सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजेशन का ध्यान रखे। किसानों द्वारा मण्डी प्रागंण में अपनी कृषि जिन्स लाने से पूर्व मोबाईल एप पर भी अपना रजिस्ट्रेस्शन करवाना होगा तथा एसएमएस द्वारा प्राप्त दिनांक को अपनी कृषि जिन्स विक्रय हेतु मण्डी प्रागंण में लानी होगी। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button