चिकित्साताजा खबरसीकर

जिला अस्पताल नीमकाथाना की पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने की मेंटरिग विजिट

सीकर, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने जिला अस्पताल नीमकाथाना की एसएनसीयू की मेंटरिंग विजिट की ।डॉ बाजिया ने नवजात शिशु ईकाई के एक एक बिंदु की गहनता जांच की गई।तथा बीडीके अस्पताल झुंझुनू के शीर्ष स्तर पर बने रहने के अनुभव साझा किए।
इस दौरान बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के नवजात शिशु ईकाई के नर्सिंग इंचार्ज ने नवजात शिशुओं की पल-पल की मानिटारिंग की जांच की।तथा संक्रमण नियंत्रण हेतु हैंड वासिंग की महता बताई।डॉ बाजिया ने बताया कि नवजात शिशु ईकाई में सतत् मानिटारिंग एवं संक्रमण नियंत्रण अत्यंत महत्वपूर्ण है। चिकित्सको एवं स्टाफ का नेशनल नियोटल रिस्सटेशन में सुप्रशिक्षित होना आवश्यक है।तथा रिकार्ड संधारण का भी बारिकी से जांच की गई

Related Articles

Back to top button