झुंझुनूताजा खबरराजनीति

राज्य सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा इस्तीफा दो,जबाब दो के लगे नारे

शौर्यचक्र विजेता अनशनकारी विकास के समर्थन में उदयपुरवाटी में प्रदर्शन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के उपखंड कार्यालय में सैकड़ों युवाओं ने राजस्थान प्रदेश में रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक, परीक्षाओं में अनियमितताए तथा राज्य की परीक्षाओं में हो रही धांधलियों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने जयन्त मूण्ड के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए उपखण्ड मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के नाम का ज्ञापन सौपकर मांग की। मरुसेना के प्रदेशाध्यक्ष जयन्त मूण्ड ने राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि जिले में सैनिकों के कल्याण के लिए ऐसे नेता मंत्री बन गए जो सिर्फ सैनिकों की शहादतें चाहते है और जातीय जहर घोलकर युवाओं को अपराधी बनाना चाहते है। युवाओं के हकों के लिए पिछले 08 दिन से शौर्यचक्र विजेता विकास जाखड़ विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे है लेकिन सरकार के कोई भी अधिकारी व क्षेत्रीय नेता इस मामले में कोई बयान नही दे रहे जो सैनिकों के प्रदेश के लिए शर्मनाक है। झुन्झुनू ज़िलें में करीबन 65 हजार पूर्व सैनिक है तो वर्तमान में 70 हजार से अधिक नोजवान सेना में सेवा दे रहे है। झुन्झुनू ज़िला भारत का वो जिला है जहां के हर गांव ने देश के लिए शहादतें दी है और 136 से अधिक वीरता पुरस्कार जिले के नाम दर्ज है। राजस्थान में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे है, जमकर परीक्षाओं में धांधलियां हो रही है। रीट परीक्षा 2021, एएसआई भर्ती, पटवार भर्ती, ग्राम विकास अधिकारी, कॉलेज लेक्चर, आर एस एस परीक्षा समेत अनेकों परीक्षाओं में पेपर ऑउट हुए है। समय से पूर्व पेपर बाहर आना, डमी अभ्यर्थियों के बैठने से तथा धांधली से प्रदेश के लाखों युवाओं के सपनों के साथ धोखा हुआ है। सरकार के द्वारा प्रशासनिक सेवाओं के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पेपर आउट में संलिप्त मानते हुए निलंबित और गिरफ्तार किया जाए। राजू जाखल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द विकास जाखड़ की मांगे मानी जाए,पेपर व नकल माफियाओं के खिलाफ कड़े कानून बने। CBI से इन मामलों की जांच की जाए और बेरोजगारों के साथ न्याय करे अन्यथा आने वाले दिनों में सड़कों पर बेरोजगारों से सामना करने को तैयार रहे। इस दौरान प्रदर्शन में एनसीसी कैडेट पायल, पार्षद तेजस छिपा, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद घनश्याम स्वामी, एडवोकेट अरविंद सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज नारनोलिया, पूर्व छात्रनेता अंकित ओलखा, प्रदीप ओलखा, पंकज बराला, अनिल सैनी, राकेश सैनी, कमलेश कुमार, मुकेश जाट बीदासर, मनोज लाम्बा, धोलू सुरेहती, बबलू पंडित, अनिल जाखड़ धमोरा सहित अनेकों नोजवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button