झुंझुनूताजा खबर

अब पापड़ा के ग्रामीणों को 20 कि मी चक्कर लगाकर नही जाना पड़ेगा नीमकाथाना

पापड़ा से राणासर सडक़ पर जेसीबी चलाकर शुभारंभ करते सरपंच व ग्रामीण

बाघोली, पापड़ा के ग्रामीणों को सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजोर व उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने नीमकाथाना को सडक़ जोडऩे के लिए 55 लाख लागत की ढाई किमी सडक़ का तोहफा दिया है । ग्रामीणों को 20 किमी चक्कर लगाकर नीमकाथाना नही जाना पड़ेगा अब आधी दूरी खत्म हो जावेगी। सोमवार को सरपंच मुक्तीलाल सैनी ने सडक़ निर्माण कार्य पर जेसीबी चलाकर शुभारंभ किया। पापड़ा से राणासर तक कई वर्षो से कच्चे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता था। ग्रामीण शेरसिंह बड़सरा, महेन्द्र सिंह मिठारवाल, महिपाल, चौथमल शर्मा, रामप्रसाद , सरजीत जाट, हेमराज खटाणा, गोपाल गोयल, राकेश शर्मा आदि ने जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button