झुंझुनूताजा खबर

बीएसएनएल नया सिम कार्ड जारी करेगा पतंजलि उपभोक्ताओं के लिये

 भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को बीएसएनएल नेटवर्क में अनेक खूबसूरत योजनाएं लांच की है। वर्तमान प्रचलित लैंडलाइन की 160 रुपये प्रति मासिक किराया देने वाले उपभोक्तआओं को अब किसी भी नेटवर्क पर 160 रुपये की टाॅक वैल्यू दी जायेगी। इसी प्रकार 645 रुपये प्रतिमाह किराये वाले ब्राॅडबैंड लैंडलाइन वाले उपभोक्तओं के लिये अनलिमिटेड काॅलिंग फ्री रहेगी। बीएसएनएल झुंझुनू के महाप्रबंधक राकेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्राकारों वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता अपने लैंडलाइन और मोबाइल के बिल प्रिंटेड बिलों की जगह आॅनलाइन बिल के लिये लिखकर देंगे, उन्हें बीएसएनएल की ओर से गोगरीन अभियान के तहत 10 रुपये की विशेष छूट दी जायेगी। वर्मा ने बताया कि अनुभव प्लान के तहत नये लैंडलाइन उपभोक्ताओं को मात्रा 49 रुपये प्रति मासिक किराये पर नया लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन दिया जायेगा। इस पर नाइट और होलीडे काॅलिंग की सुविधा भी फ्री उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में स्थित 309 ग्राम पंचायतों में से 305 ग्राम पंचायतों को ओएफसी से जोड़कर डिजिटल इंडिया का सपना पूरा किया है, वहीं शेष 4 ग्राम पंचायतों को भी शीघ्र जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 256 2जी एवं 3जी बीटीएस कार्यरत है वे 36 बीटीएस इस वर्ष प्रस्तावित है व कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने पतंजलि उपभोक्ताओं के लिये भी नई योजना लेकर आया है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल पतंजलि उपभोक्ताओं के लिये नया सिम कार्ड जारी करेगा।
इस अवसर पर बीएसएनएल के संबंधित अधिकारी ओम प्रकाश, राजेन्द्र कुमार,एनआर धूपिया भी उपस्थित थे। बीएसएनएल अधिकारी संजीव ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button