ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 21 जनवरी तक निकाली जायेगी राम धुन

दीपावली जैसा भाव जगाने व दीये जलाने के लिये लोगों से किया आग्रह

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता कस्बे के राम भक्तों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर‌ 3 जनवरी से दांता में रात्रि 8 बजे से राम धुन का आयोजन किया जा रहा है जो 21 जनवरी तक चलेगा। राम धुन दांता कस्बे के सभी मंदिरों से होकर गुजरती है जिसमें काफी संख्या में राम भक्त धार्मिक जय कारें लगाते हुए नगर के मंदिर से मंदिर तक राम धुन का आयोजन कर रहे हैं। इसी के साथ दिन में राम भक्त अयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल), प्रभु श्रीराम का चित्र व निमंत्रण पत्र प्रत्येक मंदिर तथा प्रत्येक घर-घर में पूजित अक्षत (पीले चावल), प्रभु श्रीराम का चित्र व निमंत्रण पत्र वितरण कर रहे हैं । राम भक्तों द्वारा दांता के प्रत्येक घर एवं प्रतिष्ठानों पर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामलला मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लाखों लोगों के बलिदान के फलस्वरूप मिले इस सौभाग्य को बड़े धूमधाम से मनाने, दीपावली जैसा भाव जगाने व दीये जलाने के लिये लोगों से आग्रह किया। प्रभु राम जन-जन के आराध्य है। प्रत्येक श्रद्धालु व भक्त के हृदय में विराजमान है। जिसमें महिलाओं, बच्चों एवं सभी लोगों ने खास उत्साह दिखाया एवं भगवान श्रीराम के जयकारे लगाये तथा घर-घर सुन्दर काण्ड का पाठ, राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने का भी लोगों से आव्हान कर रहे है।

Related Articles

Back to top button