झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में जाट फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक समारोह आयोजित

100 से अधिक जाट प्रतिभाओं को सम्मानित किया

जिला मुख्यालय के सामुदायिक विकास भवन में जाट फाउंडेशन के द्वितीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित जाट फाउंडेशन के द्वितीय वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि सहायक कलक्टर उदयपुर मंजू श्योराण थी। महेंद्र चौधरी सेवानिवृत्त आईजी पुलिस ने अध्यक्षता की। जैसाराम चौधरी वरिष्ठ आईएएस, विकास खीचड़ आईआरएस, रामस्वरूप चौधरी सचिव तेजा फाउंडेशन, सिरियासर सरपंच रामप्यारी, सोसायटी अध्यक्ष शिवकरण जानू एवं सचिव बाबूलाल थालौर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर 100 से अधिक जाट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के साथ जज, आईआईटी, नीट, विश्व विद्यालय व बोर्ड में टॉप करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने वाले किसानों व खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्योराण ने अपने जीवन के दृष्टांत देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को कहा कि संघर्ष के बिना कभी किसी को जीत का प्रसाद नहीं मिला । जैसाराम ने जाट फाउंडेशन को कौम के विकास में मील का पत्थर बताया। अपने अध्यक्षीय भाषण में महेन्द्र चौधरी ने जाट समाज के लोगों से निवेदन किया कि बदलती परिस्थितियों में हमारे युवाओं को शिक्षित व सांस्कृतिक विकास पर पूरा ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम को तेजा फाउंडेशन के रामस्वरूप चौधरी, विकास खीचड़ ने भी सम्बोधित किया। समाज कल्याण अधिकारी पवन पूनिया ने कार्यक्रम की थीम पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों की चर्चा की । कृष्ण गावडिया, विजयगोपाल, रामस्वरूप गजराज, सुरेन्द्र सिंह भाम्बू आदि ने अतिथियों का सम्मान व स्वागत किया। इस अवसर पर राजेन्द्र भाम्बू, सरपंच हरिराम, नेकीराम कस्वां सहित जाट समाज के गणमान्य लोगों के साथ सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ जिले से बड़ी संख्या में प्रबुद्घ लोग व प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button