अजब गजबचुरूताजा खबर

चूरू के गांव ठठावता में बारातियों को बांटे हैलमेट व पौधे

दूल्हा- दुल्हन व बारातियो को हैलमेट व पौधे भेंट करते पूनियां परिवार व अतिथि।

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] तहसील के गांव ठठावता में आयोजित एक विवाह समारोह में एक अनूठी पहल देखी गई । यहां पर वधू पक्ष की ओर से बारातियों को उपहार के रूप में हेलमेट व पौधे वितरित किए । प्राप्त जानकारी अनुसार ठठावता निवासी खिंवाराम पूनियां की पुत्री संजू का विवाह शनिवार को जांदवा निवासी घड़सीराम खीचड़ के पुत्र रणवीर के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान जांदवा से गए बारातियों व परिवार के अन्य लोगो को लड़की पक्ष की ओर से 321 हेलमेट व 1100 पौधे भेंट किए गए। इस परंपरा को देखकर लोगों ने पूनियां परिवार की सराहना कर इसे आम जन के लिए प्रेरणादायक बताया। शादी में शरीक हुए रतनगढ़ पालिकाध्यक्ष इंद्र कुमार शर्मा, भाजपा नेता विकास रिणवा, प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, युवा नेता अभिनेष महर्षि व भानुदा सरपंच विजयपाल भुवाल ने कहा कि हरियालो राजस्थान व हरियाली से खुशहाली का संदेश दे रही है। इस परंपरा के तहत अपने हाथों से हेलमेट व पौधे वितरित किए। वहीं उन्होंने कहा कि बाइक सवार युवकों को सेफ्टी के लिए पूनियां परिवार द्वारा हेलमेट वितरित कर आमजन को नया संदेश दिया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने ने कहा कि हेलमेट दुपहिया वाहन चालक के लिए बहुत जरूरी है। हेलमेट वितरित कर पूनियां परिवार ने एक नई परंपरा डाली है इसे देखकर अन्य लोग भी सीख ले सकेगें। इससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आती है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाए रखने के लिए भी की गई अनूठी पहल के लिए सभी ने पूनिया परिवार को साधुवाद देकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पुसाराम गोदारा, रमेश चंद इंदौरिया, सुरेंद्र हुड्डा , श्याम पारीक व पप्पू कादिया सहित क्षेत्र के कई राजनेता व गणमान्य लोग मौजूद थे। पूनिया परिवार ने आगंतुक सभी बरातियों व गणमान्य जनों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। परिवार के प्यारेलाल पूनिया ने बताया कि हमारेेे परिवार में सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत हुई थी, मेरे बड़े भाई ने अगर हेलमेट लगाया होताा तो शायद उनकी हादसे में मौत नहींं होती। इसी बात को देखते हुए हेलमेट वितरण की पहल हमने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button