चुरूताजा खबरपरेशानी

सादुलपुर में गौरवपथ का निर्माण कार्य एक माह से पड़ा है अधुरा

रेलवे स्टेशन से लेकर शहीद भगतसिंह चौक तक बनने वाले क माह से भी अधिक समय से बन्द पड़ा होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। रेलवे स्टेशन से शहीद भगतसिंह चौक तक अढ़ाई करोड़ से बनने वाले गौरवपथ के मध्य में डिवाईडर बनाकर दोनों तरफ सीसी सडक़ व सडक़ के दोनों ओर पैदल फुटपाथ के साथ ही आकर्षक रोशनी व्यवस्था, हरियाली के लिए पेड़-पौधे व गन्दे पानी की निकासी के लिए भूमिगत नाले बनाने का प्रावधान रखा गया था। मगर राजनैतिक कारणों सहित गौरवपथ का निर्माण अपने मूल स्वरूप से हटकर मात्र सिंगल रोड़ तक ही सिमित हो गया है तथा वर्तमान में इसका आधा अधूरा बन्द पड़ा निर्माण कार्य जहां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है वहीं आमजन के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। आधे-अधूरे बने गौरवपथ में कहीं भी डिवाईडर व फुटपाथ नहीं बनाया गया है। वहीं भूमीगत बनाई गई गन्दे पानी के निकासी की नाली में लोगों के घरों व दुकानों के कनेक्शन भी नहीं करने से लोगों को भारी परेशानी हो रही हैं। इसके अलावा रोशनी की व्यवस्था भी आधी अधूरी कर इतीश्री की गई है तथा बिना अतिक्रमण हटाये मापदण्डों के विपरित सिंगल सडक़ का निर्माण किया गया है वहीं जितनी दूरी में सीसी सडक़ बनाई गई है उसी दौरान वाहनों का आवागमन नहीं रोकने से उक्त सडक़ पर जगह-जगह पर वाहनों की लाइनें बने चूकी है जिसके कारण आये दिन दुपहिया वाहन चालक दुघर्टना के शिकार हो रहे है। इसके अलावा सडक़ के दोनों तरफ बनाई गई नाली के उपर अब तक सडक़ या फुटपाथ का निर्माण नहीं करने से दुकानों व घरों के आगे खुदे पड़े गढ्ढ़ों से दुकानदार व घर मालिक परेशान है तथा वर्तमान में निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण गौरवपथ का निर्माण गत माह से बन्द पड़ा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button