चिकित्साताजा खबरसीकर

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व लैब टैक्निशियन को लगाई लताड़

सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

लैब में मात्र आठ प्रकार की सुविधा होने पर सीएमएचओ डॉ चौधरी सात दिन में सुधार करने के दिए निर्देश

सीकर, श्रीमाधोपुर ब्लॉक के मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड की तीसरी लहर की रोकथाम संबंधित की गई तैयारियां का जायजा लेते हुए कार्मिकों से ऑक्सीजन कन्सटेटर के उपयोग की जानकारी ली। इस पर कार्मिकों को ऑक्सीजन कन्सटेटर के उपयोग में लेने की जानकारी अभाव पाए जाने उन्होंनेे पर लताड़ लगाते हुए चिकित्सा अधिकारी को दो टीम बनाकर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयां की जानकारी ली और योजना के तहत स्वीकृत संख्या के अनुसार दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत सीएचसी स्तर पर कुल 38 प्रकार की जांचों के विरूद्व मात्र 8 प्रकार की जांच होने पर उन्होंने लैब टैक्निशियन व चिकित्सा अधिकारी को लताड पिलाते हुए आगामी सात दिन में संस्थान व उसके पास लैब के लिए उपयुक्त स्थान में लैब संचालित कर आमजन को सभी 38 प्रकार की जांचे सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को लाभान्वित करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पैकेज बुक करें ताकि अस्पताल की आय भी बढे। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की आमजन के लिए कल्याणकारी योजना है। पात्र परिवारों के अलावा अन्य लोगों को सालाना 850 रूपए के प्रीमियम देकर योजना के जुड़ने के लिए प्रेरित करने व व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को दी जा रही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी लेते हुए पूरे सैक्टर स्तर पर इनमें लक्ष्य के अनुरूप प्रगति अर्जित करने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को पाबंद किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत एएनएम, आशा सहयोगिनी द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन कर उनको मार्गदर्शन देने व सुधार करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने कार्मिकों को डेªस कोर्ड का पालन करने एवं संस्थान में दी जा रही सेवाओं और संस्थान में आने वाले आमजन की जानकारी के लिए कार्यरत कार्मिकों के नाम का बोर्ड प्रदर्शित करने तथा मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने सीएचसी के निर्माणाधीन भवन की प्रगति का जायजा लिया औरा दीमकरोधी किए जा रहे उपाय की जानकारी ली। उनके साथ श्रीमाधोपुर बीसीएमओ डॉ जेपी सैनी, केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संदीप काजला, डॉ अदिती स्वामी, डीपीएम प्रकाश गहलोत, बीपीएम डॉ गोविन्द शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button