झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राज्य स्तरीय कविता लेखन पठन प्रतियोगिता कल शुक्रवार को आयोजित होगी

सत्याग्रह दिवस के अवसर पर

झुंझुनू, महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन को वैश्विक विचार के रूप में स्थापित करने तथा स्मरण करने के लिए राज्य सरकार के कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा कल 11 सितंबर को सत्याग्रह दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कविता लेखन पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का विषय सत्यमेव जयते रखा गया है। यह प्रतियोगिता कल शुक्रवार को संपूर्ण राज्य में आयोजित होगी। जिसमें स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, मुक्त श्रेणी अर्थात स्थानीय कवि एवं लेखक प्रतिभागी होंगे एवं यह प्रतियोगिता पूर्ण ऑनलाइन होगी। अंतिम प्रविष्टि कल 11 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक स्वीकार की जा सकेगी। प्राप्त प्रविष्टि पर राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा प्रस्तुतीकरण के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में चयनित रचनाकारों सहित कुल श्रेष्ठ दस प्रविष्टि धारकों को हिंदी दिवस 14 सितंबर को ऑनलाइन राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ का अवसर सुलभ होगा। जिला कलेक्टर यू डी खान ने एक आदेश जारी कर जिले के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल को दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया है कि वे जिले के शिक्षा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता की प्रविष्टि ऑनलाइन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर के आदेश की पालना में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देश जारी करें कि 11 सितंबर को विद्यार्थियों को ऑनलाइन कविता लेखन वह पठन प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनाएं। जिले के विद्यालयों से जितने भी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनकी समेकित सूचना सभी सीबीईओ से 12 सितंबर को मंगवाई गई है जिससे जिले की समेकित सूचना जिला कलेक्टर महोदय को भिजवाई जा सके।

Related Articles

Back to top button