झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

चिराना सरकारी विद्यालय में मेडिकल की तैयारी हेतु फाउंडेशन कक्षाओं का शुभारंभ

नवलगढ़ एसडीएम की सराहनीय पहल

चिराना(विकास कुमावत) , नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम चिराना के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेडिकल कि तैयारी हेतु फाउंडेशन कक्षाओं का शुभारंभ रविवार को हो गया पहली बार लगी कक्षा में शामिल 76 विद्यार्थीयो ने अध्ययन किया। सभी विद्यार्थी खुश नजर आए। नवलगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा के द्वारा अपना विद्यालय अपनी कोचिंग चलाई गई यह पहल सराहनीय। वही नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा का कहना है कि फाउंडेशन कक्षाओं में विशेषज्ञों की ओर से मार्गदर्शन व शिक्षण कार्य करवाया जाएगा साथ ही निजी कोचिंग संस्थाओं के विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों की ओर से भी आवश्यक मार्गदर्शन करवाया जाएगा। रविवार व सरकारी अवकाश के दिन निःशुल्क 6 घंटे छात्र छात्राओं को अध्यापन करवाया जाएगा । कॉम्पीटिशन हेतु पाठ्य सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। रविवार को मार्ग दर्शन के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करने के लिए नवलगढ़ एसीबिईईओ महेंद्र सैनी, प्रधानाचार्य सुरभि गुप्ता, मोटिवेशन के लिए डॉ श्याम प्रताप सिंह शेखावत, अमरीश मीणा, महेंद्र छिंनवाल,मुलचंद, व्याख्याता मघाराम, विजय, संजय आदी सभी कर्मचारियों का विद्यालय अवकाश होने के बावजूद अपनी सेवाएं विद्यार्थियों को दी।

Related Articles

Back to top button