झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर यूडी खान ने बीडीके अस्पताल का किया दौरा

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल के लिए भूमि दिखाई

झुंझुनूं, जिला प्रशासन झुंझनूं के समसपुर में बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन जिला कलक्टर उमरदीन खान के नेतृत्व में द्रुतगति से कार्यरत है। सोमवार को जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा बैठक रखी। बैठक में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कॉलेज के लिए आवंटित भूमि में जलदाय विभाग की भूमि के उपयोग के लिए एनओसी देने के निर्देश दिए। वहीं भूमिगत पाईपलाईन को भी डायवर्ट करने पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रास्ते को 60 फीट चौड़ा करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद जिला कलक्टर राजकीय बीडीके अस्पताल पहुंचे, जहां पीएमओ वीडी बाजिया ने उन्हें वहां मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल के लिए भूमि दिखाई। इस दौरान कर्मचारी महासंघ को आवंटित खाली जमीन का भी जिला कलक्टर यूडी खान ने निरीक्षण किया। चिरंजीवी शिविर का किया निरीक्षणः जिला कलक्टर यूडी खान ने अपने दौेरे में बीडीके अस्पताल में चल रहे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. कपूर थालोड़ और पीएमओ वी.डी. बाजिया ने शिविर की प्रगति की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button