झुंझुनूताजा खबर

ढाई माह बाद चली रोडवेज बसें

लॉक डाउन होने की वजह से

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) लॉक डाउन होने की वजह से लगभग ढाई माह बाद कई रूट पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ है। फतेहपुर की बात की जाए तो फिलहाल फतेहपुर में आने जाने वाली बसों में जयपुर, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, चूरू, सरदारशहर डिपो की कुछ बसों का आवागमन शुरू किया है। कोरोना के चलते सावधानी बरतने के लिए फतेहपुर बस स्टैंड पर बसों में बैठने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है तथा उसके मोबाइल नंबर और एड्रेस नाम रजिस्टर में अंकित किए जा रहे हैं बिना थर्मल स्कैनिंग के किसी भी यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं है टिकट की बात की जाए तो टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही शुरू है आप ऑनलाइन भी अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं और ऑफलाइन भी है।

Related Articles

Back to top button