झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्या पीठ स्कूल बगड मे मतदान जागरूकता के लिए पहुंची टीम

निवार्चन आयोग द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत

मतदान जागरूकता टीम के साथ विद्यालय परिवार

आज शुक्रवार को निवार्चन आयोग द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत जिले की गठित टीम जिसके सदस्य टीम प्रभारी राजेन्द्र भाटी, राकेश कुमार ने ज्योति विद्या पीठ सीनियर सैकण्डरी स्कूल बगड मे विद्यार्थियो एंव समस्त स्टॉफ सदस्यो को 6 मई को मतदान दिवस को महापर्व त्यौहार के रूप में मानाने एंव ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतुु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्या किरण सैनी ने सभी टीम सदस्यो का परिचय करवाकर स्वागत भाषण दिया। जागरूकता अभियान के राजेन्द्र भाटी ने मतदान का महत्व बताकर व सरकार बनाने मे मतदान की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उमा पुरोहित व विजय शर्मा ने लोकगीत के माध्यम से मतदान दिवस पर सभी नये मतदाता व उम्रदराज मतदाता को सभी कार्य छोडकर त्यौहार की तरह इस महापर्व को मनाने का संदेश दिया। रेणू योगी ने वीवीपेट मशीन द्वारा अपना वोट सही होने का डेमो भी दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी सदस्यो का आभार प्रकट कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किये। साथ ही टीम को अधिकतम मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए भी आश्वस्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button