चिकित्साताजा खबरसीकर

वीडियो बनाएं, सर्वाधिक लाइक, शेयर होने पर मिलेगा 5000 का इनाम

तंबाकू छोड़ने की वीडियो संदेश प्रतियोगिता

सीकर, तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से वीडियो संदेश प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निरोगी राजस्थान के तहत आमजन को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान में अब आमजन भी भाग लेकर ईनाम भी जीत सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग के तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तहत ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके तहत ऑनलाइन प्रतिविष्टि जमा करवाने की अंतिम तिथ 29 मई को सुबह 10 बजे तक है। इसके आमजन को तम्बाकू छोड़ने के संदेश वाला 30 सैकण्ड से दो मिनट तक का वीडियो अपनाकर उसे वीडियो को अपन सोश्यल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यूटयूब पर डालना है। साथ #TobaccoFreeRajasthan, और #NTCPNHMRajasthan पर हैशटेग करना होगा। पोस्ट का लिंक विभाग को https://bit.ly/NHMvideo पर अपने नाम, उम्र, पते साथ साझा करना होगा। सर्वाधिक देखें जाने वाले, सर्वाधिक लाइक, शेयर व रीट्वीट किए गए वीडियो भेजने वाले व्यक्तियों को 5 हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों को इस्तेमाल नहीं करने, इनसें दूर रहने के लिए 31 मई को मेगा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सोश्यल मीडिया पर लाइन प्रसारण भी किया जाएगा। इससे आमजन सीधे जुड़ सकते है। उन्होंने आमजन से कार्यक्रम से सीधे जुड़ने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button