झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में पंचायती राज के उपचुनाव 7 मई को

17 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना

झुंझुनूं, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराए जाने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि पंचायती राज में रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल होगी। वहीं 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। जिसके बाद 27 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 27 अप्रैल को ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। वहीं 7 मई को मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना 9 मई को संबंधित पंचायत समिति और जिला मुख्यालय पर की जाएगी।

जिले में 2 पंचायत समिति सदस्य, 2 सरपंच, 4 उपसरपंच और 18 वार्ड पंचों के उपचुनाव होंगे:

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में 2 पंचायत समिति सदस्य, 2 सरपंच, 4 उपसरपंच और 18 वार्ड पंचों के पदों पर उपचुनाव होंगे। गौरतलब है कि झुंझुनूं के पंचायत समिति के वार्ड संख्या 4 और चिड़ावा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6 में पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव होंगे। वहीं झुंझुनू पंचायत समिति की नयासर और सिंघाना पंचायत समिति की श्यामपुर मैनाना ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर उपचुनाव होंगे। इसके साथ ही अलसीसर के हंसासरी, नवलगढ़ के बड़वासी, झुंझुनू के अजाड़ी कलां और मंडावा के भीखनसर ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद पर भी उपचुनाव होंगे। इसके अलावा उदयपुरवाटी की सराय ग्रापं के वार्ड नं. 5 और रघुनाथपुरा के वार्ड नं. 11 में वार्ड पंच के उपचुनाव होंगे। अलसीसर की झटावा खुर्द ग्रापं के वार्ड नं. 1 में वार्ड पंच के उपचुनाव होंगे। झुंझुनू की देरवाला ग्रापं के वार्ड नं. 8, पातुसरी के वार्ड नं 11, कुलोद कलां के वार्ड नं 8, नयासर के वार्ड नं 4 में वार्ड पंच पद पर उपचुनाव होंगे। पिलानी पंस की मंड्रेला ग्रापं के वार्ड नं 13 और घण्डावा ग्रापं. के वार्ड नं 3 में उपचुनाव होंगे। चिड़ावा की भूकाना ग्रापं के वार्ड नं 3 और धत्तरवाल के वार्ड नं 5 में वार्ड पंच के पद पर उपचुनाव होंगे। नवलगढ़ की डूंडलोद ग्रापं के वार्ड नंबर 1, चिराना के वार्ड नंबर 10 में उपचुनाव होंगे। खेतड़ी की ग्रापं लोयल के वार्ड नं 1, बुहाना की लाम्बी अहिर ग्रापं के वार्ड नंबर 5 में वार्ड पंच पद पर उपचुनाव होंगे। वहीं भीखनसर, बड़वासी और हंसासरी में उप सरपंच के साथ सबंधित वार्ड में वार्ड पंच के भी उपचुनाव होंगे।

Related Articles

Back to top button