झुंझुनूताजा खबर

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

बुहाना निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राधिका देवी ने विधानसभा आम चुनाव 2018 की नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इनकी अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। राधिका देवी ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय सभागार में विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। एसडीएम ने कहा कि आगामी 12 से 19 नवम्बर तक सूरजगढ़ में विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए व्यवस्थाओं का निर्धारण किया गया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम बुहाना के कार्यालय में कमरा नंबर 6 में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए पंचायत समिति के पास वाले मुख्य द्वार , पुनः पुलिस उपाधीक्षक के कार्यालय के सामने से होते एस डी एम आफिस बुहाना कार्यालय के चैनल गेट से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सूरजगढ़ तहसीलदार व नायब तहसीलदार बुहाना भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button